google.com, pub-6370463716499017, DIRECT, f08c47fec0942fa0 AlfaBloggers Best Bloggers Team Of Asia : Preeti Shukla

Tuesday 1 August 2017

Preeti Shukla


Preeti  Shukla

Preeti is 25 years old, Preity has lost a lot to get a lot in her life, and has made every possible effort to get many things. It is a resident of Punjab that has been married to a railway Employee in Gujarat. Whose name is Dwarka Nath Shukla. She also has a little daughter named Shivanya Shukla. Love your husband and children a lot.
If he is talking about his profession, he has done a lot of things in his profession, as if it is very good to teach children. So she first joined a small school for her Pocket Money after doing 12th. Because the condition of his house was not so good and he wanted to stand on his feet. That's why he joined a small school for his pocket money, according to ₹ 700 thousand per month. Where he taught children from fifth to eighth. After that he continued his studies, b.a. Done Then did the Advanced Diploma Computer. In the meantime, she also used to do the job.

And he used to read himself. Her second job was at a computer center where she taught computers to children. There, his salary was ₹ 3000 per month. After that he got the private m.a. After that, he did B.Gov in PGDCA and last.

Now talk about her career, as I have already said that Preeti first taught in small school, then taught at computer center, then working as a clerk at an English institute. After that he again taught in a computer center. After that he got a job in a good school, which was named Delhi Public School. Which is very famous all over India. After that she got married and did not leave her insistence on doing her job.

A few months after the marriage, he got a private job at the Central School School, after which he thought that we should do something different. So he was very fond of writing, so he caught this grief and till now he has written for at least 30 to 40 websites. To write it, it's great to write on subjects such as Entertainment, Food, Health, Lifestyle, Relationships, Etien Plus, Beauty, Travel. She likes writing mostly Hindi.

Now talk about love's hobbies, it is very good to dance. She believes in these things that if we can not take time out of our family to learn something, then what is the world of the Internet? Wants to learn a lot of things. She wants that more things can come to her in the world. So that he could do any work whenever he had trouble.

If you talk about the Internet world, then he has learned a lot of things from the internet like how the waste material can be used, he has learned sewing, he has learned parlor, he has learned dance and has learned all such things The girl should learn. Nobody wants to leave any chance that he can not do. It feels great to keep people happy. She considers herself a perfect girl or woman. And he gives the full credit to his parents and his spouse.

His mother's name is Asha Tiwari, and his father's name is Shashikant Tiwari. He never thought that he could learn so many things. That is why she always says one thing that until her marriage was not done, her parents gave her a lot and her husband gave her full support after marriage. She says that there are many boys or husbands in the world who are troubled by the progress of their wives. But her husband gave her so much that whenever her wife was growing i.e. her husband's progress. Then there was a very nice smile on her husband's face. Seeing whom the love became happy She says that my husband's whole hand is behind my success, that's my lucky charm.
So this was some things about Preeti.

Social media link


Skype id - preityshukla

Twitter- @ preity218


Gmail-shukla.preity218@gmail.com 





Preity Shukla <shukla.preity218@gmail.com>



प्रीति की उम्र 25 साल है, प्रीति ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोया भी है, और बहुत कुछ पाने की हर मुमकिन कोशिश भी की है। ये पंजाब की रहने वाली है उसकी शादी गुजरात में एक रेलवे Employee के साथ हुई है। जिसका नाम द्वारिका नाथ शुक्ला है। उसकी एक छोटी सी बेटी भी है जिसका नाम शिवान्या शुक्ला है। अपने पति और बच्चों से बहुत प्यार करती है।
अगर उसके प्रोफेशन की बात की जाए तो उसने अपने प्रोफेशन में बहुत सारी चीजें की है, जैसे कि उसे बच्चों को पढ़ाना बहुत अच्छा लगता है। इसलिए उसने सबसे पहले 12वीं करने के बाद अपनी पॉकेट मनी के लिए एक छोटा सा स्कूल ज्वाइन किया। क्योंकि उसके घर की हालत इतनी अच्छी नहीं थी और वह अपने पैरों पर स्टैंड होना चाहती थी। इसलिए उसने अपनी पॉकेट मनी के लिए ₹700 प्रतिमाह तनखा के हिसाब से एक छोटा सा स्कूल ज्वाइन किया। जहां पर वह पांचवी से लेकर आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाती थी। उसके बाद उसने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए b.a. किया। फिर एडवांस डिप्लोमा कंप्यूटर किया। इसी बीच में वह नौकरी भी करती थी।
और खुद पढ़ने भी जाती थी। उसकी दूसरी नौकरी एक कंप्यूटर सेंटर में लगी जहां पर वह बच्चों को कंप्यूटर सिखाती थी। वहां पर उसकी सैलरी ₹3000 प्रतिमाह थी। उसके बाद उसने प्राइवेट m.a. किया और उसके बाद पीजीडीसीए और आखरी में उसने B.Ed किया।
अब उसके करियर की बात की जाए तो जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि प्रीति ने पहले छोटे से स्कूल में पढ़ाया, फिर कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाया, फिर एक इंग्लिश इंस्टिट्यूट में क्लर्क की नौकरी की। उसके बाद दुबारा उसने एक कंप्यूटर सेंटर में पढ़ाया। फिर उसके बाद उसको एक अच्छे स्कूल में नौकरी मिली जिसका नाम था दिल्ली पब्लिक स्कूल। जो कि पूरे भारत में बहुत ही मशहूर है। उसके बाद उसकी शादी हुई और उसने अपनी नौकरी करने की जिद नहीं छोड़ी।
शादी के कुछ महीने बाद उसने केंद्र विद्यालय स्कूल में प्राइवेट नौकरी कि, उसके बाद उसने सोचा कि हमें कुछ अलग करना चाहिए। इसलिए उसे लिखने का बहुत शौक था तो उसने इस शोक को पकड़ा और अब तक वो कम से कम 30 से 40 वेबसाइट के लिए  लिख चुकी है। उसे लिखने में एंटरटेनमेंट, फूड, हेल्थ, लाइफस्टाइल, रिलेशनशिप,एटीन प्लस, ब्यूटी, ट्रैवल जैसे सब्जेक्ट पर लिखना बहुत अच्छा लगता है। उसे ज्यादातर हिंदी लिखना पसंद है।
अब बात करते हैं प्रीति के शौक की, उसे डांस करना बहुत अच्छा लगता है वह इन बातों में विश्वास रखती है कि अगर हम अपनी फैमिली में से टाइम निकालकर बाहर कुछ सीखने नहीं जा सकते, तो इंटरनेट की दुनिया किस लिए है इसलिए वह घर बैठे बहुत सारी चीजें सीखना चाहती है। वह चाहती है कि दुनिया कि ज्यादा से ज्यादा चीजें उसको आ सके। ताकि कभी भी मुसीबत पड़ने पर वह कोई भी काम कर सके।
अगर बात करें इंटरनेट की दुनिया की तो उसने इंटरनेट से बहुत सारी चीजें सीखी है जैसे की वेस्ट मटीरियल को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, उसने सिलाई सीखी है, उसने पार्लर सीखा है, उसने डांस सीखा है और तमाम ऐसी चीजें सीखी है जो एक लड़की को सीखने चाहिए। ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है जिसे वह कर ना सके। उसे लोगों को खुश रखना बहुत अच्छा लगता है। वह अपने आप में एक परफेक्ट लड़की या महिला मानती है। और इसका पूरा क्रेडिट वह अपने माता पिता और अपने पति को देती है।
उनकी माता जी का नाम आशा तिवारी है, और उनके पिताजी का नाम शशिकांत तिवारी है। उसने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी सारी चीजे सीख सकती है। इसलिए वह एक बात हमेशा कहती है कि जब तक उसकी शादी नहीं हुई थी तब तक उसके माता-पिता ने उसका बहुत साथ दिया और शादी के बाद उसके पति ने उसका पूरा साथ दिया। वह कहती है कि दुनिया में बहुत से लड़के या पति ऐसे होते हैं जो अपनी पत्नी की तरक्की से परेशान रहते हैं। पर उसके पति ने उसका इतना साथ दिया कि जब भी उसकी पत्नी की तरक्की होती थी यानि की पति की तरक्की होती थी। तो उसके पति के चेहरे पर एक बहुत ही अच्छी स्माइल होती थी। जिसको देखकर प्रीति खुश हो जाती थी। वह तो यह कहती है कि मेरे हर कामयाबी के पीछे मेरे पति का पूरा पूरा हाथ है, वह मेरा लकी चार्म है।
तो यह थी प्रीति के बारे में कुछ बातें।

सोशल मीडिया लिंक
Skype id - preityshukla
Twitter-@preity218

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.