google.com, pub-6370463716499017, DIRECT, f08c47fec0942fa0 AlfaBloggers Best Bloggers Team Of Asia : Preeti Chaudhary
Showing posts with label Preeti Chaudhary. Show all posts
Showing posts with label Preeti Chaudhary. Show all posts

Tuesday 8 August 2017

Preeti Chaudhary

Writing is the best way to make the world aware of your thoughts and expressions. There is power in writing that can beat anyone. An author is an artist who can rule the hearts of people with his writing. Today, the author that you are about to introduce to you is known for his selfish ideology and self-writing. The chaos, corruption, atrocities and crimes spread all over the society disturbed the heart of this author and this is the medium of writing for them.

The writer about which we are talking is the author, "Preeti Choudhary", who is from Aligarh (Uttar Pradesh). Since he was a student of 12th class, he was inspired to write, he wrote his ideas in a diary and took part in the programs going on in school every year. Preeti Chowdhary did the graduation doctor Bhimrao Ambedkar University, along with the graduation, she was credited with the NCC and filed her role as the only girls cadet of 3 UP Girls Battalion in the 2005 Republic Day Rajpath Parade.

After returning from the Rajpath Parade, 
Prieti Chaudhary received the honor from Balraj Jakhar, the then Rajasthan Governor, and was honored with the honor of Best Credit for 3 UP Girls Battalion. There were many articles of Priti Choudhary published in the college published every year. He put the NCC experiences in front of everyone by college magazines. There was also a time in which during the road accident that his father died and the mountain of sorrows fell on his family, but with the courage and cooperation of his mother, he got a degree in post graduation and B.Ed. Preeti Chaudhary was selected for the post of Deputy Inspector General of Police, with hard work and passion, but she was not satisfied with this. Preeti Chaudhary wants to know the whole world with her thoughts and expressions. She wants to make her identity as a well-written writer. Today, he is writing articles for many websites and he is slowly becoming a voice of the exploited class and is coming out to the world, as well as trying to spread awareness among people by his writing.


  Preeti Chaudhary 
अपने विचारों तथा अभिव्यक्तियों से दुनिया को अवगत कराने का सबसे अच्छा माध्यम है लेखन। लेखन में वह शक्ति होती है जो किसी को भी मात दे सकती है। एक लेखक में वह कला होती है, जो अपनी लेखनी से लोगों के दिलों पर राज कर सकता है। आज हम जिस लेखिका से आप का परिचय कराने वाले हैं वह अपनी स्वछंद विचारधारा व स्वछंद लेखन के लिए जानी जाती हैंं। समाज में चारों तरफ फैली अराजकता, भ्रष्टाचार, अत्याचार व अपराधों ने इस लेखिका के हदय को व्यथित कर दिया और यही उनके लिखने का माध्यम बना। 
जिस लेखिका के बारे में हम बात कर रहे हैं वह लेखिका हैंं "प्रीति चौधरी", जो अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली हैं। जब वह 12वी कक्षा की छात्रा थी तभी से उन्हें लिखने की प्रेरणा मिली, वह अपने विचारों को एक डायरी में लिख लेती और प्रतिवर्ष स्कूल में होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती। प्रीति चौधरी ने ग्रेजुएशन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से किया, ग्रेजुएशन के साथ ही वह NCC की क्रेडिट रहींं और 2005 गणतंत्र दिवस राजपथ परेड में 3 यूपी गर्ल्स बटालियन की एकमात्र गर्ल्स कैडेट के रूप में अपनी भूमिका दर्ज कराई ।
प्रीती चौधरी को राजपथ परेड से लौटने के बाद राजस्थान के तत्कालीन राज्यपाल बलराम जाखड़ द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ तथा 3 यूपी गर्ल्स बटालियन की बेस्ट क्रेडिट के सम्मान से भी नवाजा गया। प्रतिवर्ष कॉलेज में प्रकाशित होने वाली मैग्जीन में प्रीति चौधरी के कई लेख प्रकाशित हुए। उन्होंने NCC के अनुभवों को कॉलेज मैगजीन के द्वारा सभी के सामने रखा। लगातार उपलब्धियां हासिल करने के बीच एक समय ऐसा भी आया जब सड़क दुर्घटना में उनके पिता की मृत्यु हो गई और दुखों का पहाड़ उनके परिवार पर टूट पड़ा परंतु अपनी माता जी के साहस और सहयोग से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री प्राप्त की। कड़ी मेहनत और लगन से प्रीति चौधरी का सलेक्शन उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर हुआ परंतु वह इस से संतुष्ट नहीं थी। प्रीति चौधरी चाहती हैं कि वह अपने विचारों व अभिव्यक्ति से पूरी दुनिया को अवगत करायें। वह एक स्वछंद लेखिका के रुप में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। आज वह कई वेबसाइट्स के लिए लेख लिख रहीं हैं और धीरे-धीरे शोषित वर्ग की आवाज बनकर दुनिया के सामने आ रही हैंं साथ ही वह अपने लेखन से लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं।